तिगरिया दिवंगत सरपंच की पत्नी दीप्ति शर्मा 96 मतों से जीतकर बनीं सरपंच

 तिगरिया >

 तिगरिया में 25 जुलाई को आयोजित हुए सरपंच पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 12 की ईवीएम खराब हो जाने से पिछले 5 दिन से अटका चुनाव परिणाम को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार को वार्ड का पुनर्मतदान करवा कर परिणाम घोषित किया गया। जिसमें पूर्व सरपंच स्वर्गीय संजय शर्मा की पत्नी दीप्ति शर्मा ने 96 मतों से चुनाव जीतकर सरपंच बनी है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत तिगरिया में 25 जुलाई को हुए सरपंच पद के उपचुनाव में वार्ड नम्बर 12 की ईवीएम मशीन खराब होने के कारण आयोग ने वार्ड नम्बर 12 के पुर्नमतदान 29 जुलाई को सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक करवाया और उसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया गया।जिसमें दीप्ति शर्मा को निकटतम प्रतिद्वंदी शंकरलाल यादव को 96 मतों से हराकर विजय घोषित की गई है

 

ग्राम पंचायत तिगरिया मैं सरपंच पद दीप्ति शर्मा को चुने जाने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए दिनेश कुमार सैनी
 

 पुर्नमतदान में बढ़ा मतदान का प्रतिशत

जानकारी के अनुसार गुरुवार को वार्ड नम्बर 12 में कुल 495 मतदाताओं में से 488 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान का प्रतिशत 98. 58 प्रतिशत पर पहुंचा दिया। जबकि 25 जुलाई को हुए इसी वार्ड के मतदान में मतदान का प्रतिशत 81 .81 रहा था। मतदान का प्रतिशत बढ़ने का कारण 25 जुलाई को अन्य वार्डों की मतगणना का परिणाम मतदाताओं के सामने आ गया था। इसलिए प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने अपने प्रत्याशी को चुनाव जिताने के लिए मतदान कराने में अपनी पूरी जान झोंक दी। जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ गया

परिणाम के बाद दिलाई शपथ

मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता व अशांति न फैले इसके लिए गोविंदगढ़ डीएसपी संदीप सारस्वत, एसडीएम राहुल कुमार जैन, सामोद थाना एसएचओ उमराव सिंह, कालाडेरा एसएचओ हरबेन्द्र सिंह, चौमू तहसीलदार सुमित्रा विशनोई, गोविंदगढ़ विकास अधिकारी अनिल कुमार सोनी, नायब तहसीलदार भैंरूराम कुमावत, वीडीओ रामपाल सैनी व करीब आधा दर्जन पटवारी, चिकित्सा विभाग से 3 एएनएम आदि को तैनात किया गया था। डीएसपी सारस्वत ने बताया कि मतदान के दौरान मोबाईल फोन आदि प्रतिबंधित रखे गया था। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है

और नया पुराने