दिया समाचार >
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शुक्रवार को आएगा। 12 लाख स्टूडेंट का इंतजार कल शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा। पिछले साल परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा था। इस बार बच्चों को प्रमोट किया जा रहा है।
इसलिए पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट बेहतर रहेगा। बोर्ड के सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि परिणाम बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में घोषित करेंगे। इस साल दसवीं में आवेदन करने वाले 12 लाख 14 हजार 512 स्टूडेंट थे। दसवीं मूक-बधिर परीक्षा के लिए 1763, वोकेशनल परीक्षा के लिए 48 हजार 846 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 8355 विद्यार्थियों ने आवेदन किए।
Tags:
education
