दिया समाचार >
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित करने के बाद अब 10वीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया। इसके साथ ही 12 लाख स्टूडेंट का परिणाम को लेकर इंतजार खत्म हो गया। बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारेाली ने परिणाम घोषित किया। दसवीं का परीक्षा परिणाम 99.56% रहा, जबकि लास्ट ईयर 80.64 प्रतिशत रहा। जो लास्ट ईयर की तुलना में 18.92 प्रतिशत ज्यादा है। परिणाम घोषित करने के समय बोर्ड सचिव अरविन्द सैंगवा भी मौजूद रहे
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पहली बार 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट एक साथ घोषित किया। कोरोना के कारण बोर्ड ने 64 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 10वीं का रिजल्ट भी शुक्रवार शाम घोषित कर दिया, यह पहला मौका होगा, जब एक वीक में बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किया। पहले इन रिजल्ट को घोषित करने में करीब एक से डेढ़ महीने का समय लगता था
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना 4 दिसंबर 1957 को हुई थी। हर साल बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करता था। इस बार कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हो पाई। सरकार ने स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का निर्णय लिया। मार्क्स के लिए राज्य सरकार ने कमेटी का गठन किया। कमेटी के बताए फार्मूला के आधार पर स्कूलों ने अपना रिजल्ट तैयार कर बोर्ड को भेजा है। इसके बाद बोर्ड ने अपना परीक्षा परिणाम घोषित किया।
दसवीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 12 लाख 14 हजार 512 परीक्षार्थी थे। दसवीं मूक-बधिर परीक्षा के लिए 1763 विद्यार्थियों ने आवेदन किए। 10वीं वोकेशनल परीक्षा के लिए 48 हजार 846 स्टूडेंट ने आवेदन किए। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 8355 स्टूडेंट ने आवेदन किए
यहां देख सकेंगे परिणाम
बोर्ड का यह परिणाम वेबसाइट https://rajresults.nic.in/ पर उपलब्ध होगा। जिस पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकता है