3 साल में प्रदेश में 124 काॅलेज खाेले, नई भर्ती ना हाेने से पढ़ाने वाले ही नहीं, अब गेस्ट फैकल्टी पढ़ाएगे

 

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

      मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें ! 

बीकानेर दिया समाचार;-

विधायकों की मांग पर सरकार काॅलेज खाेलने की घोषणा करती गई, लेकिन जब काॅलेज शुरू हुए तो वहां व्याख्याताओं की कमी की शिकायत अब वही विधायक कर रहे हैं, जिन्होंने काॅलेज खोलने की पैरवी की थी। दरअसल सरकार में एक भी उच्च शिक्षा क्षेत्र में भर्ती नहीं हुई। अब मजबूरी में सरकार ने गेस्ट फैकल्टी के सहारे शिक्षण कार्य शुरू कराने की याेजना बनाई है। विद्या संबल याेजना के तहत अब जिन काॅलेजाें में 60 प्रतिशत से ज्यादा शिक्षकाें के पद रिक्त हैं वहां गेस्ट फैकल्टी की भर्ती कर पढ़ाने का काम शुरू हाेगा। 

दरअसल सरकार ने 2019-20 में 37, 20-21 में 37 और 21-22 में 50 नए काॅलेज खाेलने का ऐलान किया था। कुछ काॅलेज क्रमाेन्नत कर स्नातक से स्नातकाेत्तर बनाए गए। इसमें से आधे से ज्यादा काॅलेजाें के पास खुद के भवन तक नहीं हैं। भवन किराए पर लिए हैं।


920 पदाें पर अटकी भर्ती, अब अगले माह परीक्षा की तैयारी

बीते तीन सालों से उच्च शिक्षा क्षेत्र में 920 पदाें पर भर्ती कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। बीच में ईडब्ल्यूएस आरक्षण काेटे की वजह से इसे टाल दिया गया था। अब सब कुछ ठीक है पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। यही वजह है कि न सिर्फ नए काॅलेज बल्कि पुराने काॅलेजाें में भी पद रिक्त हाेते जा रहे हैं।

एमएस काॅलेज में ताे कई विषयाें के एक-एक ही शिक्षक हैं। अगर वाे छुट्टी पर गए ताे उस सब्जेक्ट की क्लास लेने वाला काेई नहीं होता है। ऐसे प्रदेश में दर्जनाें काॅलेज हैं, जहां एक-एक सब्जेक्ट टीचर ही हैं।



उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से सवाल-जवाब-

Q- आपने आनन-फानन में सवा साै काॅलेज तीन साल में खाेल दिए। यहां पढ़ाने के लिए भर्ती कितनी की।
A- हमने 124 काॅलेज खाेले हैं। भर्ती के लिए आरपीएससी काे प्रस्ताव भेजा था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणाें से भर्ती नहीं हाे पाई।

Q- फिर इन काॅलेजाें में काैन पढ़ाएगा। क्या काॅलेज खाेलते समय नहीं साेचा।
A- आरपीएससी ने अब कॉलेजों में भर्ती करने की तिथि तय कर दी है। अगले महीने परीक्षा हो सकती है। 918 पदाें पर भर्ती हाेगी। तब तक काम चलाने के लिए विद्या संबल याेजना के तहत गेस्ट फैकल्टी से शिक्षण कार्य कराएंगे।

Q- क्या 918 पदाें से प्रदेश भर के काॅलेजाें में सारी सीटें भर जाएंगी।
A- ज्यादातर भर जाएंगी, कुछ खाली रहेंगी ताे फिर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराएंगे।


गेस्ट फैकल्टी की भर्ती का पैमाना

शैक्षणिक सत्र शुरू हाेने से पहले संस्था प्रधान रिक्त पदों की स्थिति का प्रस्ताव बनाकर कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय भेजेंगे।
पहले आवेदन पत्राें की जांच काॅलेज स्तर पर गठित कमेटी चैक करेगी। फिर वरीयता सूची के आधार पर विषयवार तीन नामाें का पैनल तैयार किया जाएगा।
फिर इन पैनल पर कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय स्तर पर भी पैनल पर चैक होंगे और योग्यता के आधार पर उनको नियुक्ति दी जाएगी।
संस्था प्रधान के शिक्षण कार्य में संतुष्ट ना हाेने पर गेस्ट फैकल्टी काे हटाया जा सकता है।
चयन में स्काेर कार्ड बनेगा। स्नातक में 80 प्रतिशात और उससे ज्यादा अंक हाेने पर 21, 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक हाेने पर 19 56 प्रतिशत से ज्यादा अंक हाेने पर 16 नंबर दिए जाएंगे। 45 प्रतिशत से कम हाेने पर सिर्फ 10 नंबर ही दिए जाएंगे। एमफिल/पीएचडी काे अधिकतम 25 अंक, जेआरएफ/ नेट/ सेट काे 10 अंक, अवार्ड की श्रेणी में अधिकतम तीन अंक जाेड़े जाएंगे।

और नया पुराने