वीकेंड कर्फ्यू अब सिर्फ रविवार को रहेगा,बढ़ सकता है बाजारों के खुलने का समय राजस्थान अनलॉक-3 की गाइडलाइन जल्द

 

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

जयपुर दिया समाचार;-

प्रदेश  में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। इससे सरकार अब लॉकडाउन की कई पाबंदियां हटाने की तैयारी कर रही है। गृह विभाग ने नई गाइडलाइन तैयार कर मुख्यमंत्री की मंजूरी के लिए भेज दी है। गृह विभाग जल्द अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी करेगा। इसके मुताबिक पहले से चल रही रियायतों में बढ़ोतरी के साथ कई छूट दी सकती है।

 अनलॉक-3 में वीकेंड कर्फ्यू हटाने की तैयारी है, हांलाकि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए रविवार की वीकेंड कर्फ्यू जारी रह सकता है। अभी शनिवार और रविवार दो दिन का वीकेंड कर्फ्यू है। अगले सप्ताह से शनिवार का कर्फ्यू हटना लगभग तय है। बाजारों के खुलने का समय भी बढ़ाने की संभावना है। जयपुर में मेट्रो चलाने की अनुमति मिल सकती है। लॉकडाउन के बाद से मेट्रो बंद है। जिलों में निजी वाहनों से आने जाने पर लगी समय सीमा हटाने या समय बढ़ाया जा सकता है। अभी शाम 5 बजे तक की ही अनुमति है।

शहरों में सिटी बसों, टैक्सी को मिल सकती है अनुमति
शहरों में सिटी बसों और टैक्सी सर्विस को मंजूरी मिलना तय माना जा रहा है। नई गाइडलाइन में शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को शुरू करने की अनुमति मिलेगी। जयुपर मेट्रो भी चलेगी। अब तक एक जिले से दूसरे जिले में तो बसें चल रही हैं, लेकिन शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है, अब इसे शुरू किया जाएगा।

कर्फ्यू का समय कम करने की संभावना
बाजार खुलने का समय बढ़ाया तो रोजाना के कर्फ्यू का समय भी कम होना तय है। अभी शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहा है। कर्फ्यू अब शाम सात बजे या आठ बजे से सुबह 5 बजे तक किया जा सकता है।

निजी वाहनों में पेट्रोल भराने का समय बढ़ने की संभावना
वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवाने का समय बढ़ाया जा सकता हे। अभी सुबह 5 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक निजी वाहनों में पेट्रोल पंपों से फ्यूल ले सकते हैं। अब यह पाबंदी हटना तय माना जा रहा है।

पब्लिक गार्डन का समय बढ़ने के आसार
पब्लिक गार्डन में घूमने का समय भी बढ़ाने की तैयारी है। अभी सुबह 5 से 8 बजे तक पब्लिक गार्डन में घूमने की अनुमति है।

यहां पाबंदी जारी रहेगी

  • शादी समारोहों पर 30 जून तक पाबंदी जारी रहेगी।
  • हाट बाजार, मेलों पर पाबंदी।
  • एसी मार्केट, मॉल्स, एसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल, जिम, ऑडिटोरियम, स्टेडियम, पार्क, गार्डन बंद।
  • कोचिंग, लाइब्रेरी बंद।
  • सभी तरह के धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक समारोह बंद।
  • श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक केंद्र बंद रहेंगे।

 

और नया पुराने