जयपुर के सोडाला एलिवेटेड पर धनपतियों की औलादों ने (दो युवतियों ने) तेज रफ्तार आँडी कार से #पाली से #काँस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जयपुर आए गरीब किसानपुत्र को टक्कर मारी।

        अप्रिय_घटना 

बिगड़ेबापकीबिगड़ीऔलादों ने आज रात सौडाला जयपुर में राज पुलिस में भर्ती होने का सपना सजौए आए हुए युवक की ज़िंदगी से खेल गई ।

कार सोनी हॉस्पिटल की बताई जा रही है ।



जयपुर में सोडाला इलाके में आज सवेरे हुआ बड़ा हादसा ऑडी कार चला रही दो लड़कियों ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए एक युवक को मारी टक्कर, एलिवेटेड रोड पर हुआ हादसा टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक हवा में उछल कर दूर एक मकान की छत पर जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई

ईश्वरदिवंगतआत्मा को शांति प्रदान करें असहनीय दुःखद पीड़ा को सहन करने की परिवार जन को शक्ति प्रदान करें 


राजस्थानसरकार से पुलिस प्रशासन से विशेष निवेदन है कि कार में जितने भी सवार लोग थे उनके #खिलाफ 302 का #मुकदमादर्ज_हो मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी मिले मृतक के परिवार को कम से कम 50 #लाख का मुआवजा मिले  जिसकी वसूली उपरोक्त कार के मालिक से की जावे आज पूरे राजस्थान का युवा मृतक भाई के साथ खड़ा है ये राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति है.....

                 

और नया पुराने