जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
दिया समाचार;- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में बतौर प्राइवेट व श्रेणी सुधार यानी ग्रेड
अपग्रेडेशन के लिए बैठने वाले स्टूडेंट्स प्रमोट नहीं होंगे।
ऐसे
स्टूडेंट्स को परीक्षा ही देनी होगी, लेकिन इनके लिए परीक्षा कब होगी, यह
अभी तय नहीं है
बोर्ड ने प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए स्पष्ट कर दिया है कि प्राइवेट अथवा ऐसे स्टूडेंट, जिन्होंने श्रेणी सुधार के लिए या किसी एक विषय की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, बोर्ड द्वारा जब भी परीक्षा का आयोजन हो, उन्हें अवसर प्रदान किया जाएगा। रेगुलर परीक्षा के लिए आवेदन के अतिरिक्त अन्य सभी श्रेणियों के स्टूडेंट को भी बोर्ड द्वारा जब परीक्षा आयोजित की जाएगी, उसमें सम्मिलित होना पड़ेगा। इनकी संख्या करीब दस हजार होती है।
बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्राइवेट स्टूडेंट्स के रूप में कक्षा 10वीं की परीक्षा में स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होती है। जबकि 12वीं में संख्या कम होती है। 12वीं में अधिकतर स्टूडेंट्स श्रेणी सुधार के लिए एक विषय की परीक्षा में शामिल होते हैं।
परीक्षा के लिए करना पडेगा इंतजार
बोर्ड
के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो रेगुलर स्टूडेंट्स के जुलाई में परिणाम
आएंगे और अगस्त में भी परीक्षा होना संभव नहीं है। ऐसे में प्राइवेट
स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
12वीं का परिणाम 31 जुलाई से पहले आना है
बोर्ड
सचिव अरविन्द सेंगवा ने कहा कि 12वीं कक्षा का परिणाम सुप्रीम कोर्ट के
आदेश की अनुपालना में 31 जुलाई तक जारी किया जाना है। जबकि कक्षा 10वीं का
परीक्षा परिणाम 45 दिनों में जारी किया जाएगा। ऐसे में रेगुलर स्टूडेंट्स
के परिणाम अगले महीने में जारी हो जाएंगे और वे अगली कक्षाओं में प्रमोट हो
जाएंगे, लेकिन प्राइवेट स्टूडेंट्स की जब तक परीक्षा नहीं होगी वे अगली
कक्षाओं में नहीं जा पाएंगे।