जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
दिया समाचार > बीकानेर।
प्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम ‘डीएलएड’ में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा (प्री-डीएलएड) के लिए अब तक दो लाख से अधिक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। प्री-डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई तक किए जा सकेंगे। हालांकि नोडल एजेंसी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान में फिलहाल परीक्षा की तिथि तय नहीं की है।
प्री-डीएलएड समन्वयक पालाराम मेवता ने बताया कि राज्य सरकार की अनुमति के बाद परीक्षा की तिथि का निर्धारण किया जाएगा। हालांकि पिछली बार भी कोविड-19 के चलते इस परीक्षा का आयोजन देर से हुआ था। परीक्षा मई की बजाय अगस्त में करवाई गई थी। इस बार भी परीक्षा अगस्त में होने की संभावनाएं जताई जा रही है।