धानोता शाहपुरा खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारो को इस माह एक साथ मिलेगी प्रति सदस्य 10 किलो गेहूं तथा साथ मे एक राशन प्रति एक किलो दाल भी वितरित की जायेगी।

                                                          धानोता शाहपुरा जयपुर

खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारो को इस माह एक साथ मिलेगी प्रति सदस्य 10 किलो गेहूं जो बिल्कुल निःशुल्क होगालेकिन एक अहम बदलाव हुआ राशन वितरण मे अब तक राशन कार्ड से बटता था गेहूं इस महीने बटेगा आधार कार्ड से गेहूं मतलब आपको जब राशन डीलर घर घर राशन वितरण करने आये तो राशन कार्ड मे शामिल परिवार सदस्य मे से एक सदस्य का आधार कार्ड देना होगा जिससे ही राशन मिल सकेगा।अबकि बार पाँश मशीन से राशन कार्ड नंबर डालने वाला आँप्शन हटा दिया है एक किलो प्रति राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारों को  मिलेगी निःशुल्क दाल शाहपुरा मे लगभग सोमवार तक राशन वितरण होगा शुरू दाल न आने व पाँश मशीन साँप्टवेयर अपडेटेशन कार्य के चलते अभी तक वितरण शुरू नही हो पाया था  शाहपुरा प्रर्वतन अधिकारी रमेश मीना ने बताया कि राशन वितरण के आदेश आ चुके हैं इस माह एक साथ दोनो स्कीमों का 10 किलो प्रति यूनिट गेहूं मिलेगा
तथा साथ मे एक राशन प्रति एक किलो दाल भी वितरित की जायेगी
और नया पुराने