शाहपुरा रावपुरा धानोता व आसपास के गांव वालो के लिए राहत भरी खबर
जयपुर के शाहपुरा से सोमवार को मृत महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के मामले में अपडेट
जयपुर के शाहपुरा के रावपुरा गाँव की एक महिला की मौत के बाद आया था कोरोना पॉजिटिव कोरोना पॉजिटिव मृत महिला के 17 परिजनों व एक निजी चिकित्सक व उसका भाई और एक मेल नर्स के ले रहे हैं कोरोना की जाँच की आई रिपोर्ट सभी की रिपोर्ट निकली निगेटिव, पूर्व में मृतक महिला के पति समेत 8 परिजनों की भी आई थी नेगेटिव रिपोर्ट, हालांकि महिला से जुड़े सभी 28 जनों क्वॉरेंटाइन सेंटर राजश्री नर्सिग कॉलेज में रख रखा है
शाहपुरा नगर पालिका ईओ ऋषिदेव ओला सँभाल रखे हैं पूरी व्यवस्था जेईएन अनिल जोनवाल ने बताया सरकार के निर्देश पर समय-समय पर दिया जा रहा है चाय-नाश्ता, खाना प्रशासन व परिजनों ने भी ली राहत की सांस हालांकि प्रशासन अभी रावपुरा व धनोता गाँव को कर रखा है केन्ट्रमेंट जोन घोषित