बारिश के साथ ओलावृष्टि ने मचाई तबाही मिर्ची और टमाटर की फसलों को नुकसान
धानोता शाहपुरा जयपुर कोरोनावायरस के चलते लोगडाउन से परेशान लोगों पर प्रकृति की मार भी भारी पड़ रही है धानोता कस्बे के आसपास सहित मुरलीपुरा रावपुरा जगतपुरा गोविंदपुरा बांसडी,अमरपुरा म्हार कला ,धवली देवीपुरा ,मनोहरपुर अन्य कई गांव में सोमवार शाम को तेज आंधी के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि ने जमकर तबाही मचाई ओलावृष्टि से किसानों की सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है ग्राम धानोता जगतपुरा रावपुरा गोविंदपुरा बांसडी मुरलीपुरा रानीपुरा कल्याणपुरा नायन अमरसर तिगरिया पुराना धानोता,सेवा की ढाणी, सारणों की ढाणी, गठलो की ढाणी,गढवालो की ढाणी, व आसपास के क्षेत्र में आंधी व बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे जमीन पर सफेद चादर बीच गई किसान मुकेश कुमार ने बताया की ओले गिरने से मिर्ची और टमाटर की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है दर्जनों पेड़ धराशाई हो गए हैं
किसानों कि मुआवजे की मांग
ओलावृष्टि से सब्जी की फसल चौपट हो गई किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है किसानों ने बताया कि वर्तमान में खेतों में टमाटर और मिर्ची की फसल है पहले तो लोग डाउन की वजह से सारी सब्जी के भाव नहीं मिल रहे और अब ओलावृष्टि से फसल बिल्कुल चौपट हो गई है