चोमू अंधड़ और बारिश से बड़ा हादसा होने से टला

  दिया समाचार >

 चुभती और जलती गर्मी से आज बारिश होते ही लोगों को राहत मिली | जो फसलें जलने के कगार पर थी वो बारिश होने से बच गई है | वहीं दूसरी ओर आंधी के साथ बारिश आने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है |

जानकारी के लिए आपको बता दें कि चौमूं उपखंड के टांकरड़ा ग्राम पंचायत के मैन बाजार में बारिश और अंधड़ के कारण तीन बिजली के पोल मुख्य रास्ते पर क्षतिग्रस्त होकर गिर गए हैं और एक पेड़ भी टूट कर गिर गया है|  इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |

ग्रामीण शंकर लाल प्रजापति ने बताया कि ये तो गनीमत रही की हादसे में कोई आहत नहीं हुआ | समय रहते पोल को ठीक नहीं किया गया तो करंट लगने की भी संभावना है | बिजली विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द टूटे पोलों को दुरुस्त कर जनता को राहत प्रदान करनी चाहिए |

 

और नया पुराने