दिया समाचार;-
टूडेंट्स की मांग और काेराेना की स्थिति काे देखते हुए विवि बार-बार तिथि बढ़ाता जा रहा है। अब 31 जुलाई तक आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है....
बीकानेर।
राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट के लिए आवेदन करने की तिथि बार-बार बढ़ती जा रही है। स्टूडेंट्स की मांग और काेराेना की स्थिति काे देखते हुए विवि बार-बार तिथि बढ़ाता जा रहा है। अब 31 जुलाई तक आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है।
RPVT समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन आवेदन की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है। इसके साथ ही विलम्ब शुल्क के साथ 7 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। आरपीवीटी परीक्षा की तिथि पहले आठ अगस्त तय की गई थी, लेकिन अब उसे कैंसिल कर नई तिथि शीघ्र घाेषित की जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर जानकारी ले सकते हैं।
Tags:
education