जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
दिया समाचार> 26 सितंबर काे रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा राज्य सरकार की और से कराई जानी प्रस्तावित है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी पूरी हाे चुकी है....
26 सितंबर काे रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा राज्य सरकार की और से कराई जानी प्रस्तावित है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी पूरी हाे चुकी है। प्रदेश में जहां सभी वर्गों के लिए आरक्षण में विशेष छूट हैं। भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 60% अंक, एसटी के लिए 55% अंक, एससी के लिए 55%, ओबीसी के लिए 55% और दिव्यांग निशक्तजन के लिए 45 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य है लेकिन टीएसपी क्षेत्र में केवल 3 केटेगरी में ही आरक्षण की व्यवस्था है। जिसमें एसटी, एससी और सामान्य इन्हीं तीन श्रेणियों में आवेदन किए जा रहे हैं।
ऐसे में प्रदेश में ओबीसी वर्ग काे मिलने वाले 5% छूट का लाभ टीएसपी क्षेत्र में नहीं मिल रहा है। प्रदेश में ओबीसी और एमबीसी वर्ग को चयन के लिए 5% तक की छूट दी है। यानि 60% की जगह 55% अंक लाने हाेंगे। लेकिन अनुसूचित क्षेत्र में ओबीसी और एमबीसी के पद नहीं होने से इस क्षेत्र के इन वर्गों के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा दी गई 5% छूट का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्हें 60% अंक ही लाने पर पात्र माना जाएगा।