PTET EXAM की तैयारी: 20 जून तक कर सकते हैं आवेदन, 1.40 लाख सीटों पर होगा एडमिशन

  जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !         

        मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

 

  बीकानेर (दिया समाचार)-प्रदेश के सरकारी व गैर सरकारी बी.एड. कॉलेज में एडमिशन के लिए PTET एग्जाम की तैयारी शुरू हो गई है। कोरोना का प्रभाव कम होने के साथ ही राज्य सरकार ने इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश का प्रोसेस शुरू किया है। अगर तीसरी लहर का खतरा नहीं हुआ तो परीक्षा के बाद जल्द से जल्द सत्र शुरू करने का प्रयास होगा। PTET परीक्षा का जिम्मा इस बार भी बीकानेर के डूंगर कॉलेज के पास है। कॉलेज के पीटीईटी समन्वयक डॉ. जी.पी. सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तरीय पीटीईटी में राज्य के लगभग 1400 शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालयों में एक लाख 40 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाता है।

 


 

प्रवेश के लिए छात्रों एवं विभिन्न शैक्षणिक संगठनों की मांग पर आवेदन की तिथि दिनांक 20 जून तक बढ़ाई गई है। चार वर्षीय बी.ए. बी.एड एवं बी.एस.सी., बी.एड के छात्र इस डिग्री को प्राप्त करने के पश्चात् पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं में भी प्रवेश के योग्य होगें। प्रवेश फार्म पीटीईटी की अधिकृत वेबसाईट www.ptetraj2021.com पर उपलब्ध है जहां से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।


पीटीईटी-2020 रिफंड ले सकते हैं

डाॅ. सिंह ने बताया कि पीटीईटी-2020 में अप्रवेशित छात्र अपनी काउसलिंग फीस रिफण्ड के लिए दिनांक 30 जून तक स्वयं के बैंक खाते की सूचना पीटीईटी-2020 की अधिकृत वेबसाईट www.ptetdcb2020.com पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होनें बताया कि पीटीईटी से संबंधित कार्य ऑनलाइन हैं, अतः किसी भी छात्र को कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए इस कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं हैं।

और नया पुराने