BSTC(Pre D.EI.ED) ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट परीक्षा में इस बार भी होगी देरी, , लेकिन परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

        मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

जयपुर (दिया समाचार)- प्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम ‘डीएलएड’ में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा (प्री-डीएलएड) में कोरोना के कारण पिछली बार की तरह इस बार भी विलंब होगा। आमतौर पर प्री-डीएलएड की परीक्षा मई में आयोजित की जाती है। लेकिन कोरोना के चलते दो साल से इस परीक्षा में देरी हो रही है। पिछले साल प्री-डीएलएड की परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की गई। कोरोना की दूसरी लहर के चलते इस बार भी यही हालात बने हुए हैं। 



हालांकि पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान ने प्री-डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 12वीं पास अभ्यर्थी 9 जून से इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्री-डीएलएड के लिए आवेदन 10 जुलाई तक किए जा सकेंगे। जबकि परीक्षा शुल्क 12 जुलाई तक जमा होगा। कोविड-19 के चलते हालांकि पंजीयक शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्री-डीएलएड में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।


पिछले साल 6.69 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन :

प्री- डीएलएड परीक्षा में कोरोना संक्रमण के बावजूद पिछले साल 2020 में 6,69,613 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। परीक्षा का परिणाम अक्टूबर में जारी किया गया।


362 टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस में 24,420 सीटों पर होगा प्रवेश

राज्य के 362 टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यशंस में 24,420 सीटें हैं। प्री-डीएलएड परीक्षा के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं का एडमिशन इन संस्थानों में होगा। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन का दो साल का यह कोर्स करने के बाद छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में लेवल वन में शामिल होने के पात्र होंगे।


 

12वीं कक्षा के अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन :

कोरोना की दूसरी लहर के चलते 12वीं बोर्ड की परीक्षा इस बार अब तक नहीं हो पाई है। लेकिन 12वीं कक्षा के अभ्यर्थी भी प्री-डीएलएड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त करने और प्री-डीएलएड परीक्षा में सफल होने पर इन्हें डीएलएड पाठ्यक्रम में एडमिशन मिल पाएगा।

प्री-डीएलएड परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा की तिथि फिलहाल तय नहीं की गई है। परिस्थितियां सामान्य होने पर परीक्षा की तिथि निर्धारित की जाएगी।-पालाराम मेवता, समन्वयक, प्री-डीएलएड

और नया पुराने