कांग्रेस नेता मनीष यादव ने 24 ग्राम पंचायतों को सूखी खाद्य सामग्री वितरित की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

 

         मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

 शाहपुरा (दिया समाचार) विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में टीम मनीष यादव के द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर में  जरूरतमंद परिवारों को पिछले 15 दिनों से घर-घर जाकर खाद्य सामग्री वितरित की गई |कोरोना की इस दूसरी लहर में टीम मनीष यादव विधानसभा क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों में 16.5 लाख रूपए की लागत से 4200 राहत सामग्री किट जरूरतमंद परिवारों तक वितरित कर चुकी है

 
 
 
मदद की इस श्रृंखला में विधानसभा क्षेत्र के खोरालाड़खानी, छारसा, सुराणा-कुंभावास, देवन, टोडी, नवलपुरा, मामटोरी, खोरी-शेरपुरा, देवीपुरा, पीपलोद, हनुतपुरा-जोधपुरा, करीरी, हनुतिया-मारखी, मुरलीपुरा, धानोता, तिगरिया, अमरपुरा-चारणवास-बरवाडा, निवाणा, देवथला, खेजरोली, निदौंला, महार खुर्द, धवली-आमलोदा सहित 24  ग्राम पंचायतों में राहत सामग्री वितरित की जा चुकी है।

और नया पुराने