PTET 2020 की अंतिम तिथी बड़ाई पीटीईटी 2020 हेतु आवेदन दोबारा से स्टार्ट हो गए हैं जो भी व्यक्ति 2 वर्ष का B.Ed कोर्स एवं B.A. B.Ed, B.SC बी एड 4 वर्ष का पाठ्यक्रम में 2020- 2021 में प्रवेश लेने का इच्छुक है वह इस फॉर्म को आवेदन कर सकता है इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया दोबारा से 10 -06- 2020 से 20 -06- 2020 तक आवेदन कर सकते हैं


PTET 2020 की अंतिम तिथी बड़ाई

 पीटीईटी 2020 हेतु आवेदन दोबारा से स्टार्ट हो गए हैं  जो भी व्यक्ति 2 वर्ष का B.Ed कोर्स एवं B.A. B.Ed, B.SC बी एड 4 वर्ष का पाठ्यक्रम में 2020- 2021 में प्रवेश लेने का इच्छुक है वह इस फॉर्म को आवेदन कर सकता है इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया दोबारा से  10 -06- 2020 से 20 -06- 2020 तक आवेदन कर सकते हैं


ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पीटीईटी 2019 में काउंसलिंग के पश्चात प्रवेश से  वंचित रह रहे अभ्यार्थी जिनको पीस रिफंड प्राप्त नहीं हुआ अथवा प्राप्त चेक लोक डाउन के कारण है  अवधिपार हो गया अथवा वे बैंक में जमा नहीं करा पाए ऐसे सभी अभ्यर्थी अपनी खाता संख्या की संपूर्ण विवरण खाता धारक का नाम खाता संख्या आईएफएससी कोड इत्यादि के साथ अपना प्रार्थना पत्र इस कार्यालय को डाक के माध्यम से भिजवाए जिनके पास अवधिपार चेक है वह मूल चेक साथ में भेजें
और नया पुराने