चौमू क्षेत्र के नांगल भरड़ा मे छप्पर मे आग लगने से 10 मवेशियों कि मोत


चौमू  क्षेत्र के नांगल भरड़ा मे छप्पर मे आग लगने से 10 मवेशियों कि मोत



चौमू  क्षेत्र के नांगल भरड़ा  स्थित बाज्या की ढाणी में शुक्रवार को दोपहार  मकान के बाहर बने मवेशियों के छप्पर में आग लग गई आग की लपटें देखकर आसपास के लोग अपने घरो  से दौड़कर आए और मिट्टी एवं  पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया मगर आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही देर में छप्पर जलकर राख हो गया साथ ही छप्पर में बंधे 10 पालतू मवेशियों की जलने से मौत हो गई सूचना पर अग्निशामक की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था अग्निशामक अधिकारी ने बताया कि बाज्या  वाली ढाणी में शुक्रवार दोपहर हनुमान सहाय पुत्र छितर  मल जाट के मकान के बाहर बाड़े में आग लग गई जिससे छप्पर जलकर राख हो गया साथ ही छप्पर में बंदी 6 भैंस 2  पाडे  2 गाय की झुलसने से मौत हो गई मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक डॉ कैलाश सैनी ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया साथ ही पटवारी मूलचंद मीणा ने मामले की रिपोर्ट तैयार की इस दौरान जिला पार्षद महेंद्र चौधरी भी मौके पर पहुंचे
और नया पुराने