BSF में हेड कांस्टेबल के 1312 पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई

BSF में हेड कांस्टेबल के 1312 पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई

BSF( सीमा सुरक्षा बल) में हेड कांस्टेबल-रेडियो ऑपरेटर और हेड कांस्टेबल- रेडियो मैकेनिक के 1312 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 19 सितम्बर 2022 है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in की मदद से आवेदन कर सकते हैं।

 


वैकेंसी पोस्ट डिटेल-
हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर)- 982
हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक)- 330

वेतनमान- 25500-81100 /- स्तर-4

एजुकेशन क्वालिफिकेशन/ योग्यता-
BSF हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) पात्रता नॉर्म्स- से उम्मीदवार जिन्होंने रेडियो और टेलीविजन या इलेक्ट्रॉनिक्स या फिटर या सीओपीए में 10वीं या मैट्रिक पास और आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर हों/ या डेट तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर हार्डवेयर या नेटवर्क टेक्नीशियन या डेट एंट्री ऑपरेटर या भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में 60 अंकों के साथ 12वीं पास की हो।
हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) पात्रता नॉर्म्स- ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने रेडियो और टेलीविजन या इलेक्ट्रॉनिक्स या सीओपीए या डेट तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स या डेट एंट्री ऑपरेटर में 10वीं या मैट्रिक पास की हो और आईटीआई प्रमाण पत्र हो या/ 60 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12वीं पास की हो।
आवेदन की फीस-जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन फीस- 100 रुपए। एससी-एसटी के लिए कोई फीस नहीं है। परीक्षा फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें- कैंडिडेट बीएसएफ से वेबसाइट bsf.gov.in या rectt.bsf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि- 19 सितम्बर 2022
आयु सीमा- आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 19 सितम्बर 2022 को आधार मानकर की जाएगी।
वेतनमान- सलेक्टेड कैंडिडेट्स को नौकरी लगने पर प्रतिमाह 25500 रुपए से 81100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।

सलेक्शन प्रोसेस- हेड कांस्टेबल पोस्ट्स पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, फिजिकल टेस्ट (PST) और डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) के आधार पर होगी।

ITI पास को नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा- ITI पास कैंडिडेट्स का डायरेक्ट सेलेक्शन किया जाएगा। उन्हें लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। हालांकि स्किल टेस्ट, फिजिकल और मेडिकल से गुजरना होगा।
आवेदन ऐसे करें- कैंडिडेट्स BSF HEAD CONSTABLE RECRUITMENT 2022 NOTIFICATION पर क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। कैंडिडेट्स हेड कांस्टेबल रिक्रूटमेंट वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें। फिर आवेदन का प्रोसेस पूरा करें। फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट डाउनलोड करके रख लें

और नया पुराने