दिया समाचार >
राजस्थान में जयपुर सहित 22 जिलों की 48 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए आज उपचुनाव हो रहा है। इन 48 ग्राम पंचायतों में कुल 130 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। रविवार सुबह 7:30 बजे से मतदाताओं ने मतगणना स्थलों पर वोट डालना शुरू किया। आज शाम 5:30 बजे मतदान समाप्त होगा। इसके तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इसके लिए पुलिस और अतिरिक्त फोर्स लगा रखी थी। जिले के कलेक्टर व एसपी सहित सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सुबह से ही मतगणना स्थलों का जायजा ले रहे हैं।
6 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुने गए सरपंच, 8 ग्राम पंचायतों में एक भी नामांकन नहीं भरा
मुख्य
निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि कुल 48 ग्राम
पंचायतों में से 8 ग्राम पंचायतों में कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया
गया, जबकि 6 ग्राम पंचायतों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस
तरह शेष 34 ग्राम पंचायतों में 130 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 22 जिलों की 40 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए कुल 214 उम्मीदवारों ने 215 नामांकन पत्र दाखिल किए। संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 130 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। उन्होंने बताया कि सरपंच का चुनाव ईवीएम व पंच का चुनाव मतपेटी के जरिए किया जाएगा। गुप्ता के मुताबिक मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना होगी। मतदाताओं से कोविड-19 संबंधी सभी गाइडलाइन की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है।
जयपुर में 6 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए उपचुनाव
जयपुर
जिले की करें तो यहां आमेर, कोटखावदा, तूंगा और गोविंदगढ़ तहसीलों में 6
ग्राम पंचायतों पर उपचुनाव हो रहा है। इसी तरह, अजमेर जिले में अजमेर
ग्रामीण में 1 सीट पर उपचुनाव है। अलवर में राजगढ़, कठूमर, रैणी में 3 सीटों
पर सरपंच के लिए उपचुनाव हो रहा है। बारां में छबड़ा पर 1, भरतपुर में सेवर
में 1, बाड़मेर में धनाऊ, धोरीमन्ना, गुढ़ामालानी, कल्याणपुर, समदड़ी, पटोदी
में 7 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे है।
भीलवाड़ा में बनेड़ा, बीकानेर में नोखा व पुगल, चित्तौड़गढ़ में बड़ी सादड़ी, बेगूं, चुरु जिले में राजगढ़, दौसा में बैजूंपाड़ा, डूंगरपुर में सागवाड़ा, जैसलमेर, झालावाड़ में बकानी में एक-एक, करौली में नादौती में 2 ग्राम पंचायतों, कोटा में इटावा व खैराबाद में एक-एक ग्राम पंचायत, नागौर में नागौर, सीकर में अजीतगढ़ व पाटन में एक-एक, श्रीगंगानगर में घड़साना व करणपुर, टोंक में देवली व निवाई में एक एक ग्राम पंचायत के लिए चुनाव हो रहा है। इसी तरह, जोधपुर में लूणी व उदयपुर में खैरवाड़ा में 2 और ऋषभदेव जी में 1 ग्राम पंचायत के लिए चुनाव हो रहा है।

नागौर में पूर्व मंत्री की बेटी व कांग्रेस MLA की बहू व पूर्व उपजिला प्रमुख के बीच त्रिकोणीय मुकाबला
नागौर
जिले की सबसे बड़ी पंचायतो में से एक बासनी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के
लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर रविवार सुबह सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हो
गया है। प्रारम्भिक दौर में ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें
लग गई हैं। लोगों में अपने सरपंच के चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखा अजा
रहा है। प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए
हैं। इस बार बासनी ग्राम पंचायत पद के लिए दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
है। पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान की बेटी शाहीन, कांग्रेस विधायक प्रत्याशी
रहे शौकत अली की पुत्रवधु शबनम बानो और पूर्व उपजिला प्रमुख चांद बीबी के
बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

कोटा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है सीट
कोटा
जिले की इटावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रनोदिया में सरपंच पद के लिए
मतदान शुरू हुआ। पंचायत में सरपंच पद के लिये 7 प्रत्याशी मैदान में है।
2,892 मतदाताओं में 1,537 पुरुष व 1,355 महिला मतदाता है। सुबह से ही मतदान
केंद्र पर वोटर की आवाजाही शुरू होने लगी। सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र
में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है। सरपंच के निधन होने के बाद यहां
उपचुनाव हो रहा है। ये सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है।
भरतपुर में भी प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर, भारी पुलिस जाब्ता लगाया
भरतपुर
जिले की जघीना ग्राम पंचायत में रविवार को सरपंच पद के लिए उप चुनाव किया
जा रहा है। सरपंच पद के चुनावों के लिए दो प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं।
इसमें नरेंद्र सिंह हैं जो पेशे से वकील हैं और उनके सामने पुष्पेंद्र हैं।
दोनों प्रत्याशियों की जबरदस्त टक्कर बताई जा रही है। जघीना ग्राम पंचायत
में 4 गांव आते हैं। जिनकी जनसंख्या करीब 15 हजार के आसपास है। यहां चारों
गांव में 8 हजार 500 मतदाता है। अब सरपंच पद का कार्यकाल 3 साल 6 महीने का
बचा है। चुनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है।
इससे पहले मंगू राम जघीना ग्राम पंचायत के सरपंच थे। उनका 1 जून को निधन हो
गया था।