26 सितंबर 2021 को होगी रीट परीक्षा


जयपुर (दिया समाचार) राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट 2021 परीक्षा की नई तिथि घोषित हो गई है।  रीट-2021 परीक्षा 26 सितंबर 2021 को होगी।  आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) के अभ्यर्थी रीट 2021 के लिए आवेदन 21 जून से 05 जुलाई तक कर सकेंगे।  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही इसके लिए संशोधित नोटिफिकेशन जारी करेगा।  यह घोषणा बुधवार को राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके दी है।  इसके पहले राजस्थान बोर्ड ने 12 जून को रीट परीक्षा स्थगित करने की आधिकारिक घोषणा की थी।  बोर्ड ने कहा था कि रीट-2021 परीक्षा कोरोना महामारी के कारण स्थगित की जा रही है। 

 

राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि रीट 2021 परीक्षा पहले 25 अप्रैल 2021 को होने वाली थी। लेकिन इडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका देने के लिए इसे स्थगित करके 20 जून कर दिया गया था।लेकिन फिर 20 जून को भी कोरोना महामारी के कारण स्थगित करना पड़ा।


रीट परीक्षा का सर्टिफकेट हो सकता है लाइफ टाइम वैलिड

संभावना जताई जा रही है कि सीटेट और बिहार व यूपी जैसे राज्यों की तरह राजस्थान में भी रीट-2021 का सर्टिफिकेट आजीवन वैध किया जा सकता है। शिक्षा विभाग ने इस मुद्दे पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।  वर्तमान में रीट परीक्षा के सर्टिफिकेट की वैधता तीन साल तक है।  हालांकि 2015 से पहले इसकी वैधता सात साल हुआ करती थी।  राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने लंबित भर्तियों को लेकर पिछले सप्ताह सचिवालय में अधिकारियों के साथ चार घंटे लंबी बैठक की थी। बैठक के बाद उन्होंने बताया था कि इसमें रीट परीक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा था कि शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैलिडिटी लाइफ टाइम करने के एनसीटीई के निर्देशों का विश्लेषण किया जा रहा है।

 

 

और नया पुराने