जयपुर (दिया समाचार) -राजस्थान के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही 20 विभागों में अलग-अलग पदों पर 10,422 भर्तियों के दरवाजे खुलने वाले हैं
राजस्थान के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही 20 विभागों में अलग-अलग पदों पर 10,422 भर्तियों के दरवाजे खुलने वाले हैं। इनमें 16 विभागों की 3952 पदों पर होने वाली नई भर्तियों के साथ-साथ 4 विभागों की अटकी हुई 6470 भर्तियां भी शामिल हैं। बोर्ड के पास 16 विभागों की अभ्यर्थना EWS के नए प्रावधान लागू होने के आदेश से पहले ही आ गई थी। अब बोर्ड को इन सभी भर्तियों में EWS के नए प्रावधान लागू करने हैं। इसलिए भर्तियों में कुछ देरी हो रही है।
इसे देखते हुए चयन बोर्ड ने इन विभागों को पत्र लिखकर कहा है कि 31 मार्च 2021 तक अगर खाली पदों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई तो इस भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए संशोधित विज्ञप्ति भिजवाई जाए।
इन 3952 पदों पर खुल रहे भर्तियों के दरवाजे
20 पद; भाषा विभाग में लाइब्रेरियन ग्रेड तृतीय
18; सूचना-जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अफसर
23; पर्यटन विभाग में सहा. पर्यटन और पर्यटन अफसर
22; नगर नियोजन विभाग में अन्वेषक भर्ती व प्रारूपाकार भर्ती
19; पीडब्ल्यूडी में सहायक निरीक्षक, निरीक्षक उद्यान वाहन चालक भर्ती के लिए।
166; वन विभाग में वाहन चालक, सर्वेयर, जेईएन, लैब सहायक, ट्रेक्टर गार्ड।
561; प्राविधिक शिक्षा निदेशालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व कनिष्ठ अनुदेशक
1902; पशुपालन में जलधारी
15; एनसीसी निदेशालय में लश्कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी।
181; परिवहन विभाग में मोटर वाहन उपनिरीक्षक की भर्ती।
74; महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर।
124; राजस्व विभाग में तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती।
362; कॉलेज शिक्षा में प्रयोगशाला सहायक।
12; खान विभाग में कनिष्ठ प्रयोगशाला व रसायन सहायक।
437; जल संसाधन विभाग में पटवारी, ट्रेसर, कनिष्ठ ड्राफ्टमैन, वाहन चालक।
16; अल्पसंख्यक मामलात विभाग में छात्रावास अधीक्षक व वाहन चालक की भर्ती के लिए।
4 भर्तियों में EWS के नए प्रावधान लागू होने हैं
पटवारी भर्ती 4421
कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 882
वनपाल व वनरक्षक 1128
कनिष्ठ अनुदेशक 39
कुल 6470
बता दें कि बेरोजगार अभ्यर्थी भी लंबे समय से इन भर्तियों में आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
पटवारी, वनपाल में भी पद बढ़ाने को पत्र लिखा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चार विभागों की प्रक्रियाधीन पटवारी, वनपाल, वनरक्षक, कनिष्ठ अनुदेशक और कृषि पर्यवेक्षक भर्ती में भी पदों को बढ़ाने के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिखा है। अगर विभाग सहमति देते हैं तो इन चारों भर्तियों में भी पद बढ़ सकते हैं।
ये चारों भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं और इन भर्तियों में ईडब्ल्यूएस के नए प्रावधान लागू होने के बाद आवेदन प्रक्रिया को री ओपन होनी है। इसलिए विभागों के पास पद बढ़ाने का मौका है। बेरोजगार अभ्यर्थी भी लंबे समय से इन भर्तियों में आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
चयन बोर्ड के अध्यक्ष बोले- विभागों से संशाेधित विज्ञप्ति मंगाई गई है
भर्तियों में ईडब्ल्यूएस के नए प्रावधान लागू होने हैं। इसलिए हमने विभागों को पत्र लिखकर कहा है कि 31 मार्च 2021 तक अगर खाली पदों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई हो और इन खाली पदों को भर्ती में शामिल करना है तो उसकी संशोधित विज्ञप्ति भिजवाएं। ताकि उसी आधार पर भर्ती की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। - हरि प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड