राजस्थान बोर्ड की परीक्षा से 1 घंटे पहले आना होगा ,थर्मल इस्केनर से होगी जांच

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 18 जून से प्रारंभ होने वाली शेष रही परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों के हित में कई सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों केंद्र अधीक्षकों वीक्षक को और परीक्षा से जुड़े कार्मिकों को निर्देश दिए गए
 कि परीक्षा केंद्र पर बिना मास्क के प्रवेश वर्जित होगा परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं परीक्षा से पहले और परीक्षा खत्म होने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था में भी सोशल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश दिए गए हैं 


इसलिए पूर्व परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष के 40% परीक्षार्थियों को अन्य कक्षों या पास के विद्यालय में उप केंद्र बनाकर शिफ्ट किया गया है सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर समस्त परीक्षार्थियों की परीक्षा से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों को 32 लाख रुपए का बजट सैनिटाइजर खरीदने के लिए जारी किया गया है  
बोर्ड ने परीक्षा केंद्र के लिए सैनिटाइजेशन के लिए पूर्व में राशि को बढ़ाकर ₹500 कर दिया गया है राज्य में 585 परीक्षा केंद्र के अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने बताया कि गुरुवार से प्रारंभ होने वाली परीक्षाओं के लिए 521 केंद्र बनाए हैं सीनियर सेकेंडरी है 

यह निजी विद्यालय राजकीय विद्यालय व अन्य स्थानों पर इस प्रकार बोर्ड की परीक्षाओं 5521 उप केंद्रों पर आयोजित होगी नवीन उप केंद्रों पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के परीक्षा प्रवेश पत्र पूर्व में ही बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं प्रवेश पत्रों में नवीन परीक्षा कार्यक्रम भी अंकित किया गया है पूर्व में जारी प्रवेश पत्र यदि किसी परीक्षार्थी से खो गया 
तो वे परीक्षार्थी विद्यालय के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं

और नया पुराने