किसानों, उद्योगों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिलाें के भुगतान में 31 मई तक दी गई राहत काे बढ़ाकर अब 30 जून तक कर दिया गया है

राजस्थान - CM ने बिजली बिल भुगतान के लिए 30 जून तक राहत दी, तब तक न पेनाल्टी लगेगी न  कनेक्शन काटे जाएंगे




राजस्थान जयपुर - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना लाॅकडाउन में किसानों, उद्योगों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिलाें के भुगतान में 31 मई तक दी गई राहत काे बढ़ाकर अब 30 जून तक कर दिया है। इस घाेषणा के बाद अब 31 मई तक बिल नहीं जमा कराने वाले किसी भी उपभाेक्ता के न ताे  पेनाल्टी लगेगी, न ही बिजली बिल नहीं चुकाने पर कनेक्शन काटे जाएंगे।
इससे पहले 2 अप्रैल को सीएम ने बिजली बिलों के भुगतान में 31 मई तक राहत देने की घोषणा की थी। बाद में बिजली निगम ने आदेश जारी किए थे कि बकाया बिलाें का भुगतान 31 मई तक नहीं कराए जाने पर 2 प्रतिशत पेनाल्टी लगेगी। इसके अलावा बिजली बिलों को जमा नहीं कराने पर कनेक्शन भी काटना शुरू किया जाएगा।
और नया पुराने